हैप्पी जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण आप पर अपने सभी लाभों की वर्षा करें। आपको जीवन में ढेर सारी खुशियाँ मिले”। मैं आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं और आपके समृद्ध जीवन में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। भगवान कृष्ण आपके घर आएं और आपके सभी माखन- मिश्री को आपकी सभी चिंताओं और दुखों के साथ ले जाएं।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2021
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि श्रीकृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्णा बोल।
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम यही कामना करते हैं कि श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
आपको और आपके पूरे परिवार को शुभ जन्माष्टमी।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी|
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है , ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है. कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें. हैप्पी जन्माष्टमी।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार, मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।।
माखन का कटोरा,मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू,बारिश की फुहार।
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।।
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!
चंदन की खूश्बू और रेशम का हार, मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।
हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल, बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
टकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाए।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। Jai Shree Krishna.
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद और गोपियों का रास , सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
टिप्पणियाँ
gautam
25/08/2021
i like your website content <a href = "https://technicalbandu.com/happy-janmashtami-whatsapp-status/"> Happy janmashtami Whatsapp Status </a> thanks for sharing this information
अपनी टिप्पणी दर्ज करें