हमारे शास्त्र अत्यंत अद्भुत् जानकारियों के संग्रह है. हमलोग भौतिक सुख-सुविधा में इतने मशगूल हो गये है की हम अपने वास्तविक आकर्षण के सिंधान्तो को खोते जा रहे है जो हमारे पूर्वजों द्वारा हमें दिए गए मूल्यवान तोहफे है. क्या आप जानते थे की हर शरद नवरात्री के दौरान देवी दुर्गा शक्ति का दुनिया में सभी दुष्ट शक्तियों का नाश करने के लिए आगमन होता है. प्रत्येक समय जब देवी दुर्गा धरती के क्षेत्र में प्रवेश करती है तो इन चारों में से एक उनका वाहन होता है :-
गजहस्ती रुधा (एक विशालकाय हाथी),
झुला, नौका(नाव),
बोहमस्तक रुधा (घोड़ा).
प्राकृतिक आपदाओं का होना इस बात पर निर्भर करता है की किस वाहन से माता का आगमन हो रहा है. यह अद्भुत् प्रकृति आपको चकित कर देगी लेकिन यह जानने लायक है. हर वर्ष माता किस वाहन से आ रही है यह समझने के लिए आपको यह देखना पड़ेगा की सप्तमी किस दिन आ रहा. जैसे की , 2017 के नवरात्री में सप्तमी बुधवार को आ रहा! यही चीज उनके लौटने पर भी लागू होती है. ‘दशमी’ के दिन पर आप इस बात का निरूपण कर सकते है की दुनिया में कैसी स्थिति प्रबल हो सकती है.
जब सप्तमी और दशमी पड़ता है –
रविवार और सोमवार
जब दिन रविवार और सोमवार पड़ता है तो कहा जाता है की देवी की आगमन या विदाई गजहस्ती पर बैठ कर होती है जो की एक विशालकाय हाथी है. ऐसा माना जाता है की अगर माता इन दिनों में आती है तो धरती पर भारी बारिश होती है और फसलों की अच्छी खेती होती है. उनका यह आगमन समृद्धि और धन में वृद्धि लाता है.
शनिवार और मंगलवार
जब दिन शनिवार और मंगलवार पड़ता है तो कहा जाता है की माता की आगमन और विदाई घोड़े की सवारी पर होती है. यह तेज हवा, अत्यधिक गर्मी और कभी-कभी सूखा होने का भी सूचक है.
बुधवार
जब दिन बुधवार पड़ता है तो कहा जाता है की देवी का आगमन और गमन नौका-यात्रा से होता है. यह प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ और भारी बारिश का सूचक है.
गुरुवार और शुक्रवार
जब दिन गुरुवार और शुक्रवार पड़ता है तो देवी का आगमन या गमन एक झूले पर खेलते हुए होता है. यह लोगों के बीच बहुत सारे महामारी और बीमारियों के फैलने का सूचक होता है. आसानी से फैलने वाली बीमारिया जैसे डेंगू, हैजा, स्वाइन फ्लू, और बहुत सारी बीमारिया इसमें आती है.
इन सब चीजों को जानने के बाद आपको कुछ सबूतों की आवश्यकता महसूस हो रही होगी जो हमारे महान हिन्दू शास्त्रों में लिखे गए सिंधान्तो का औचित्य सिद्ध करते हो.
उदाहरण के लिए – इस वर्ष 2017 में सप्तमी तिथि 27 सितम्बर को पड़ रहा जो की बुधवार है. यह देवी के नौका-यात्रा पर आगमन का सूचक है और यह अपने साथ बाढ़ और भारी बारिश लाएगी. दुनिया में घट रही घटनाओं को देखिए तो आप पायेंगे की नवरात्री और नवरात्री के आस-पास ही बहुत सारे जगहों पर बाढ़ आएगी .
यह चीजें ना केवल अद्भुत् नजर आती है बल्कि इनका बहुत ही धार्मिक महत्व है और यह हमारे पूर्वजों की बुद्धिमता का परिचय देती है. आइए इसकी महत्ता बनाए रखें तथा इसका और विस्तार करें.