नरेंद्र मोदी बर्थडे कुंडली और राशिफल (ज्योतिषाचार्य सुनील बरमोला जी द्वारा)
नाम |
: |
नरेंद्र मोदी |
जन्म तिथि |
: |
17 सितंबर 1950 |
जन्म का समय |
: |
11:00 AM |
जन्म स्थान |
: |
मेहसाणा, गुजरात |
वर्तमान समय में भारत वर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म 17 सितम्बर सन् 1950 रविवार के दिन गुजरात राज्य के एक छोटे से कस्बे मेहसाना में हुआ था। उस समय उनका परिवार एक गरीब अवस्था में व्यतीत कर रहा था ।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म वृश्चिक लग्न व वृश्चिक राशि के साथ शनि की महादशा में हुआ था जो कि सन् 1961 तक उनके जीवन को प्रभावित करती रही। नरेन्द्र मोदी जी की कुंडली में एक मुखिया का रूप दर्शाती जो आज सबके सामने प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने विराजित है।
नरेन्द्र मोदी जी जन्म के समय से शनि की गर्भ महादशा ने उनको तेज दिमाग, चतुर, चालाक व अपने काम के प्रति अति पुणता प्रदान की परंतु शनि के साथ शुक्र के मेल ने उनकी किस्मत को चार चाँद लगा दिए क्योकि दसवे घर में बैठे शनि, शुक्र का मेल इन्सान को एक अच्छी सोच का मालिक बनाता है और साथ ही साथ जातक को प्रसिद्ध व विश्वविख्यात बना देता है।
श्री नरेन्द्र मोदी की जन्म कुंडली के पहले घर में बैठे चंद्र मंगल के योग ने इनको देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करवाता है और व्यक्ति को मेहनती बनाता है तथा इसी शनि की महादशा और राहु की युति जो कि पाँचवे घर की है जिसकी वजह से पिता को अति कष्टों का सामना करवाया साथ ही श्री नरेन्द्र मोदी को अपने पिता की चाय की दुकान में काम भी करवाया। परन्तु कुंडली में बने शुभ योग के कारन उन्होंने देश के प्रति अपनी जागरूकता जगी जिस कारन उन्होंने फैसला किया और अपना घर त्याग दिया।
आज के समय पर उच्च स्तर पर बैठे श्री नरेन्द्र मोदी का नाम सदैव ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अजर व अमर रहेगा व आगे आने वाला समय इनका और भी उज्जवल व प्रकाश की तरह फलता हुआ दिखाई दे रहा है जो सम्पूर्ण विश्व के लिए शुभ सूचक दिखाई दे रहा है।