अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगे. फिल्म में फातिमा सना शेख और अली फजल भी हैं. फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसके प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और आकाश पुरी कर रहे हैं. अर्जुन इससे पहले सैफ की पत्नी करीना कपूर खान के साथ 2016 की हिट फिल्म ‘की एंड का’ में काम कर चुके हैं.
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी
इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में डायरेक्टर पवन कृपलानी ने किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म में सैफ अली खान, अली फजल और फातिम सना शेख होंगे, लेकिन अब अली फजल को रिप्लेस कर दिया गया है और उनका ये किरदार अर्जुन कपूर को दिया गया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में अर्जुन कपूर और सैफ अली खान भूतों को पकड़ने वाली जोड़ी होगी.
सैफ के लिए अच्छा रहा साल 2020
बताते चलें कि साल 2020 सैफ अली खान के लिए सबसे अच्छा साल रहा है. साल के शुरू में ही उनकी फिल्म ‘तानाजी’ हिट हुई. ‘जवानी जानेमन’ ने भी उनकी पिछली फिल्मों से बेहतर कारोबार किया और अब वह जल्द ही फिर से पिता भी बनने वाले हैं. वहीं, आखिरी बार को फिल्म ‘पानीपत’ में देखा गया था, जिसमें एक्टर ने उम्दा काम किया था.
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.