दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमतों में उठापटक जारी है. शनिवार को फिर बिटक्वाइन की कीमतें 10 फीसदी गिरकर 30 हजार डॉलर के स्तर पर आ गई, हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी दिखी है. क्रिप्टोकरेंसीज पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स और स्ट्रैटिजिस्ट्स का कहना है कि बिटक्वाइन की कीमतों में नियर टर्म में टर्नअराउंड आने की उम्मीद कम है. स्ट्रैटजिस्ट्स का कहना है कि बिटक्वाइन का नियर-टर्म सेटअप चैलेंजिंग है और इसकी कीमतों में अभी उछाल आने की कम गुंजाइश है.
एक्सपर्ट्स के इस चेतावनी की वजह से बिटक्वाइन के साथ तमाम क्रिप्टोकरेंसीज में शनिवार को 5 से 10% तक की गिरावट देखने को मिली. JPMorgan Chase & Co के एक्सपर्ट्स ने कहा कि ब्लॉकचेन के आंकड़े बताते हैं कि रिसेंट क्रिप्टोकरेंसी का सेल नुकसान को कवर करने के लिए किया गया है.
बिटक्वाइन की कीमतें अपने ऑल-टाइम हाई 64,829 डॉलर से आधी रह गई है
आपको बता दें कि बिटक्वाइन की कीमतें अपने ऑल-टाइम हाई 64,829 डॉलर से आधी रह गई है. शनिवार शाम 5.30 में बिटक्वाइन 5% की गिरावट के साथ 31,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) 3% की गिरावट के साथ 1796 डॉलर पर था.
Binance Coin 3.23% की गिरावट के साथ 278.72 डॉलर पर था
इसी तरह Tether की कीमतें 1 डॉलर थीं, जबकि Binance Coin 3.23% की गिरावट के साथ 278.72 डॉलर पर था. Cardano 4.61% की गिरावट के साथ 1.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. Dogecoin जहां 4.38% की गिरावट के साथ 0.24 डॉलर पर था तो वहीं XRP 5.29% की गिरावट के साथ 0.60 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था.
Polkadot 5.63% टूटकर 14.44 डॉलर पर था
Polkadot शनिवार को 5.63% टूटकर 14.44 डॉलर पर था तो Bitcoin Cash 5.17% की गिरावट के साथ 446.75 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह दुनियाभर की तमाम क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई. चीन में लगे प्रतिबंधों के साथ नियम टर्म में रिस्क बढ़ने से इसकी कीमतों में गिरावट आई है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।