भारत ने पुणे में खेले गए रोमांचक तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें ऋषभ पंत, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर 322 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से सैम कर्रन ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली।
वहींस भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार को 3 सफलता मिली। वहीं, टी नटराजन को 1 विकेट मिला। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।