Devyani International के शेयर 56% premium पर लिस्ट हुए हैं. BSE पर ये 141 रुपए पर लिस्ट हुए. कंपनी का इश्यू प्राइस 90 रुपए था. जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 56 फीसदी प्रीमियम के साथ 140.90 रुपए पर हुई है. बाजार के एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि कंपनी की लिस्टिंग 50 फीसदी के आसपास हो सकती है.
लिस्टिंग से पहले Devyani International ने अपने मौजूदा पार्टनर कोस्टाकॉफी के साथ रिवाइज्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है. यह डील 14 अगस्त को हुई थी. इस एग्रीमेंट के तहत Devyani International को देशभर में चरणबद्ध तरीके से कोस्टा कॉफी के स्टोर शुरू करने का अधिकार मिला है. इस एग्रीमेंट में अभी 5 साल के लिए डेवलपमेंट राइट मिला है, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जा सकता है.
1828 करोड़ रुपए का IPO था
कंपनी ने 1828 करोड़ रुपए का IPO जारी किया था. इसमें से 440 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी हुआ था. जबकि 1398 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं.
कंपनी अपने फंड का इस्तेमाल नेटवर्क के विस्तार में करेगी. कंपनी डिलीवरी चैनल भी बढ़ाना चाहती है और टेक्नोलॉजी पर भी निवेश बढ़ाएगी.
इसके साथ ही कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर भी फोकस करेगी. Devyanai International के पास देश में पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और KFC की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. कंपनी का इश्यू 4 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त को बंद हुआ था. यह IPO 116.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यानी कंपनी के 11.25 करोड़ शेयरों के बदले 1313.79 करोड़ बोली लगी थी.
रिटेल इनवेस्टर्स को Devyani International का इश्यू काफी पसंद आ रहा है. छोटे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अब तक 18.74 गुना भर चुका है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन में 1.92 बोली लग चुकी है.
भारतीय शेयर बाजार में इस समय बुल तेजी से दौड़ रहा है. मार्कट नए रिकॉर्ड हाई बना रहा है. शुक्रवार (13 अगस्त, 2021) को सेंसेक्स 55,437 पर पहुंच गया. सिर्फ TCS और RIL की वजह से उस दिन सेंसेक्स 600 प्वाइंट चढ़ गया.
सेंसेक्स का हाल का प्रदर्शन देखें तो पिछले सात महीनों में ही इसने 7700 अंकों की उछाल भरी है. ऐसी तेज रफ्तार पहले नहीं दिखी थी. खास कर तब, जब अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी की वजह से लगे भारी झटके से उबर नहीं पाई है. निफ्टी भी 16,529 के ऑल टाईम हाई पर चल रहा है.
सेंसेक्स ने पिछले सात महीनों में 7700 प्वाइंट यानी 16 फीसदी की उछाल भरी है. क्या मार्केट अभी और चढ़ेगा और निवेशकों पर और पैसा बरसेगा? मौजूदा रुझानों से तो यही लग रहा है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।