प्रथम आराध्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे भारत में गणेश चतुर्थी से लेकर अगले दस दिनों तक जमकर उत्साह देखा जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन 10 सितंबर को किया जाएगा. 11 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का समापन 21 सितंबर को होगा. मुख्य तौर पर यह त्यौहार महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में मनाया जाता है.
महाराष्ट्र में तो 10 दिन चलने वाले इस त्यौहार की रौनक देखने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. गली-चौराहों पर गणेश पंडाल सजे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को भी अपने घरों में स्थापित करते हैं. अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को विदाई दी जाती है. कुछ लोग गणेशोत्सव को 2 दिन के लिए मनाते हैं तो कुछ लोग पूरे दस दिनों तक इस उत्सव का आनंद उठाते हैं.
गणेश चतुर्थी का ये है इतिहास
शिवपुराण के अनुसार, माता पार्वती ने अपने मैल से एक पुतला बनाकर उसे जीवित किया था. जिसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वे स्नान करने जा रही हैं, इस दौरान महल में किसी को भी भीतर प्रवेश न करने दें. संयोगवश उसी वक्त भगवान शिव का आना हुआ. उन्हें अंदर जाता देख गणेश जी ने बाहर ही रोक दिया. शिवजी ने बालक गणेश को बहुत समझाया लेकिन वे नहीं माने.
आपको बता दें कि इस पर क्रोध में आकर भगवान शिव ने बाल गणेश का सिर त्रिशूल से काट दिया. स्नान से लौटने के बाद जब देवी पार्वती को इस बात का पता चला तो वह बेहद नाराज हो गईं. उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए भोलेनाथ ने गणेश जी के धड़ पर हाथी का मस्तक लगा दिया.
गणेश चतुर्थी का महत्व
ऐसी मान्यता है कि लंबोदर का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसीलिए यह दिन हर साल गणेश जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. गणेश जी का एक नाम विघ्नहर्ता भी है. कहते हैं
कि जो सच्चे मन से भगवान गणेश की आराधना करता है वे उनके सारे विघ्न हर लेते हैं. भगवान गणेश के पूजन से जीवन में सुख, शांति एवं समृद्दि आती है.
गणेश चतुर्थी के दिन जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. घर के मंदिर की सफाई करना चाहिए. फिर विघ्नहर्ता को ‘लड्डू’, ‘मोदक’ और ‘दूर्वा घास’ अर्पित करना चाहिए. भगवान गणेश की पूजा उनकी ‘आरती’ के साथ पूरी होती है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।