इस बार गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) 19 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन हुआ था. नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. कहा जाता है कि गुरु नानक जी ने ही सिख समाज की नींव रखी थी. गुरुनानक देव सिख समुदाय के पहले गुरु भी औैर इस धर्म के संस्थापक भी. उन्हें नानक देव, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी जाना जाता है.
आपको बता दें कि सिख धर्म में गुरु नानक देव के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं. हालांकि इनके जन्मदिन को लेकर कई विद्वानों में मतभेद भी हैं. गुरुनानक जयंती पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई…
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली.
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
हो लाख-लाख बधाई आपको,
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको,
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा,
हैप्पी गुरु नानक जयंती..
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती.
सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सब को प्रथम सिख गुरु,
नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां…
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।