हर शख्स की जिंदगी में मां के लिए खास जगह होती है। एक मां अपने बच्चे के लिए निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है। उसके लिए कई बलिदान देती है। जीवन के कठिन पलों में भी खुशियां बांटती है। इसी वजह से मां और बच्चे का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। मां के किए गए वलिदान को बच्चे कभी भी नहीं चुका सकते हैं। लेकिन आप चाहे तो उनके साथ कुछ खुशियां बांट कर उन्हें शुक्रिया तो कह ही सकते हैं।
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए, लेकिन इस रविवार को मदर्स डे पर आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें कुछ खूबसूरत संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं, जो उनके दिल को छू लेंगे। इस बार यह 9 मई को मनाया जाएगा।
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो तू भगवान हैं
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
हैप्पी मदर्स डे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो तू भगवान हैं
हैप्पी मदर्स डे
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी मां को मानती हूं।
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।