रंगों का त्योहार होली हर साल होलिका दहन के अगले दिन मनाई जाती है. पंचांग के आधार पर होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की रात करते हैं और चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगवाली होली खेलते हैं. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि दोपहर से शुरु हो रही है, जिस वजह से होली की तारीखों को लेकर दुविधा की स्थिति बन गई है. होली 18 मार्च को है या 19 मार्च को? यह सवाल सबके मन में है. आइए जानते हैं कि इस साल होली किस दिन (Holi 2022 Date) है और होलिका दहन का मुहूर्त (Holika Dahan Muhurat) क्या है?
होलिका दहन मुहूर्त 2022
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि: 17 मार्च, दोपहर 01:29 बजे से लेकर 18 मार्च, दोपहर 12:47 बजे तक
होलिका दहन 17 मार्च दिन गुरुवार, मुहूर्त: देर रात 01:12 बजे से
भद्रा पूंछ में होलिका दहन का समय: रात 09:06 बजे से 10:16 बजे के मध्य
होली 18 मार्च या 19 मार्च को
होलिका दहन 17 मार्च को है. ऐसे में रंगवाली होली 18 मार्च को है. हालांकि 18 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से हो रहा है. अब प्रतिपदा तिथि 18 मार्च से लग रही है. ऐसे में आप 18 मार्च को होली मनाएं.
हालांकि हिन्दू कैलेंडर में उदयातिथि के आधार पर तिथि की गणना होती है, ऐसे में चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 19 मार्च को मानी जाएगी और इसका समापन उसी दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर हो रहा है. इस आधार पर कई स्थानों पर 19 मार्च को होली मनाई जाएगी.
दरअसल कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई जाएगी और कई स्थानों पर उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनाई जाएगी.
हालांकि पूर्णिमा में चंद्रमा का उदय महत्वपूर्ण होता है. 17 मार्च को पूर्णिमा की रात है. उस रात ही होलिका दहन किया जाता है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।