शेयर बाजार में आज बजट के ऐलान से पहले बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत से ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बने हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 46617 के स्तर पर खुला जो कि पिछले बंद सत्र के मुकाबले 334 अंक ज्यादा रहा। वहीं निफ्टी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ साथ 13759 पर खुला है। सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 46881 की ऊंचाई तक और निफ्टी 13792 की ऊंचाई तक पहुंचा है।
कैसा रहा बजट ऐलान से पहले बाजार का प्रदर्शन
बजट के ऐलान से पहले बैंकिंग सेक्टर में 1.7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। सरकार बजट में बैंकों के लिए राहत का ऐलान कर सकती है। दरअसल महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को सहारा देने का पूरा जिम्मा बैंकों पर ही है, ऐसे में सेक्टर राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके साथ ही रियल्टी सेक्टर में भी 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। सरकार रियल्टी सेक्टर में मांग को बढ़ाने के लिए कदम उठाने के संकेत दे चुकी है। ऑटो मेटल और एनर्जी सेक्टर में भी बढ़त का रुख बना हुआ है। दूसरी तरफ फार्मा, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है, इन सेक्टर पर महामारी के दौरान सबसे कम असर देखने को मिला था। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।