भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 208.49 अंकों (+0.40%) की बढ़त के साथ 52514.57 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 15,700 के ऊपर कारोबार हो रहा है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार चल रहा है. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक मेजर गेनर हैं.
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले
जून एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है. अमेरिका में DOW FUTURES में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है. इधर एशिया और SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है.
आज दोपहर 2 बजे RIL की 44वीं AGM
आज RIL की 44वीं AGM पर देश भर की निगाहें होगी. RIL के Chairman Mukesh Ambani दोपहर 2 बजे Share Holders को संबोधित करेंगे. Saudi Aramco डील, 5G Service Timeline, 5G फोन और Jio Book जैसे बड़े एलान संभव है.
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन15761-15791 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 15841-15861 है. बेस जोन 15650-15610 और बड़ा बेस जोन 15560-15510 है. ट्रेडर के लिए आज काफी मुश्किल दिन है एक तरफ RIL AGM और दूसरी तरफ एक्सपायरी दोनों एक साथ है. शुरुआत में Sideways ट्रेड संभव लेकिन बाद में RIL से दिशा मिल सकती है. 15650 के ऊपर बिलकुल शॉर्ट नहीं करें. 15650 के नीचे शॉर्ट करें. शॉर्ट टर्म के लिए लक्ष्य- 15610-550-490 हासिल हो सकता है लेकिन इसके लिए 15710 का स्टॉपलॉस जरुर लगाए. AGM आउटकम के बाद निफ्टी 15860-15910 तक भी जा सकता है.
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 34790-34910 है. बड़ा रजिस्टेंस जोन 35080-35240 है. बेस जोन 34500-34460 और बड़ा बेस जोन 34210-34040 है. काफी कमजोर, 35000 पर भारी कॉल राइटिंग है और 34800-700 कॉल पर भी राइटर है. 34500-700 के दायरे में या ऊपर रहे तो शॉर्ट नहीं करें. 34500 के नीचे 34240-210 (50 DEMA) और 34040 भी संभव है. 35000-35100 के ऊपर ही मजबूती संभव है.
ONGC और ASHOK LEYLAND के नतीजे आज
ONGC आज Q4 के नतीजे पेश करेगी. तिमाही आधार पर मुनाफे में 121 तो आय में 27 परसेंट उछाल की उम्मीद है. क्रूड में तेजी से रियालाइजेशन बढ़ने का अनुमान है. वही ASHOK LEYLAND घाटे से मुनाफे में आ सकती है.
जून सीरीज की एक्सपायरी आज
आज जून सीरीज की एक्सपायरी होगी. आवाज़ ट्रेडर्स पोल में 60 परसेंट जानकारों के मुताबिक निफ्टी की EXPIRY 15700 से 15800 के बीच हो सकती है.
SHYAM METALICS की लिस्टिंग आज
आज SHYAM METALICS की लिस्टिंग होगी. कंपनी का IPO 121 गुना भरने के साथ सुपरहिट रहा था। वहीं SONA COMSTAR भी आज लिस्ट होगा. इश्यू 2 गुना से ज्यादा भरा था.
Infosys
कल से Infosys का शेयर बायबैक शुरू होगा. कंपनी 9200 करोड़ के शेयर खरीदेगी कंपनी बाजार से शेयर खरीदेगी. अधिकतम 1750 के भाव पर बायबैक होगा. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।