क्रिसमस का त्योहार आ चुका है. हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर (December 25) धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. क्रिसमस (Christmas) को बड़ा दिन (Bada Din) भी कहते हैं. क्रिसमस डे (Christmas Day) ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) के दिन लोग चर्च में प्रेयर करते हैं, पार्टी करते हैं और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. इस दिन खास तौर पर तरह-तरह के केक बनाए और खाए जाते हैं. वहीं, क्रिसमस के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं, इसीलिए हम आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस (Christmas Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.
Merry christmas 2020Wishes and Messages in Hindi
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
संता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।