देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बारिश से बेहाल है। भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। उधर, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह 5 बजे से ही मुंबई के तकरीबन सभी इलाकों में बरसात हो रही है और बिजली कड़क रही है। मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है। ज्यादा पानी भरने की वजह से अंधेरी सबवे को पुलिस ने बंद कर दिया है। वहीं बीएमसी ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर बहुत जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकलें और अपनी गाड़ियां भी लेकर सड़क पर ना जाएं।
साउथ मुम्बई, साउथ सेंट्रल मुम्बई, नार्थ मुम्बई, ईस्टर्न सबर्ब, वेस्टर्न लाइन हर जगह ,हर इलाके में भारी बारिश हो रही है। मुम्बई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगढ़, कोंकण और गोआ के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।