देशभर में कोरोना वायरस के कुल 94,052 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,51,367 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 6148 हो गया है। दरअसल मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफे को बताया जा रहा है। बिहार में मंगलवार को मृतकों की कुल संख्या 5458 थी जो बढ़कर 9429 हो गई। इसी वजह से मौत के आंकड़ों में यह उछाल देखा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 94,052 नए मामले आने के साथ देशभर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,91,83,121 हो गए है। अबतक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 2,76,55,493 है जबकि इस संक्रमण से अबतक कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले 11,67,952 हैं। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।