पेट्रोल (Petrol price today) और डीजल के दाम (Diesel price today) में लगातार 23 दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 41-42 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है. डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम पिछले महीने से ही स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बीते महीने सितंबर में पेट्रोल के दाम में 0.97 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही, जबकि डीजल 2.93 रुपये प्रति सस्ता हुआ.

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दाम में अक्टूबर में सिर्फ एक बार कटौती की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में डीजल की कीमत क्रमश: 70.46 रुपये, 73.99 रुपये, 76.86 रुपये और 75.95 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही. चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
अगस्त से पेट्रोल कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते 1 सितंबर तक जारी रही. दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था. लेकिन 10 सितंबर के बाद से इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है. Reach out to the best Astrologer at Jyotirvid.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. और अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.