Petrol Diesel Rate today: पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हुई. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी बनी है. पिछले सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 49 डॉलर प्रति बैरल के करीब था. आज पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. इसी वजह से शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.13 रुपये पर तो डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. आइए जानिए बैकुंठ चतुर्दशी.
7 बार बढ़े रेट (7 times increase in rates)
इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक 8 बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.13 रुपये, 83.67 रुपये, 88.81 रुपये और 85.12 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 72.13 रुपये, 75.70 रुपये, 78.66 रुपये और 77.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
क्रूड का दाम फिर टूटा (Crude Oil rates)
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले महज 0.02 फीसदी की नरमी के साथ 47.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम (Prices in International market)
दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था, जिसके बाद बीते सत्र में 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. न्यूयार्क मकेर्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 44.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.