धवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 379.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,404.68 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 103.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,202.15 के भाव पर खुला है. मंगलवार को वित्तीय एवं बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली से देश के शेयर बाजार में लगातार दूसर दिन तेजी का रुझान बना रहा था. प्रमुख सूचकांकों में तकरीबन एक फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स 584 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 51,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 142 अंक चढ़कर 15,000 के ऊपर ठहरा था. एशिया के अन्य बाजारों में रिकवरी आने से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला और वित्तीय एवं बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली रही थी. हालांकि धातु एवं तेल व गैस सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 584.41 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 51,025.48 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 142.20 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15,098.40 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को 273.09 बढ़कर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 273.09 अंकों की बढ़त के साथ 50,714.16 पर खुला और 51,111.94 उछला, जबकि दिनभर के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,396.10 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 93.70 अंकों की तेजी के साथ 15,049.90 पर खुला और 15,126.85 तक उछला, जबकि दिनभर कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,925.45 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, ग्रेनुएल्स इंडिया, एलएंडटी इंफोटेक, गोदरेज प्रॉपर्टी, एचपीसीएल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टीवीएस मोटर, आयशर मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वोल्टास, माइंडट्री, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मदरसनसुमी, विप्रो, ल्युपिन, वोडाफोन आइडिया, टाटा पावर में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिटी यूनियन बैंक, इंडस टावर्स, यूपीएल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एनएमडीसी, कोल इंडिया, एसीसी, रेमको सीमेंट्स, भारती एयरटेल और आईआरसीटीसी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.