दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज (Brokerage Houses) हर स्टॉक पर पैनी नजर रखते हैं. निवेशकों को शेयर (Stocks for investors) चुनने में मदद करते हैं. इंट्राडे ट्रेड (Intraday trade) हो या फिर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Investment stocks) हर लिहाज से शेयर की वैल्यू को परख कर आपके सामने पेश किया जाता है. आइए जानिए मासिक शिवरात्रि.

ज़ी बिज़नेस (Zee Business) भी रोजाना आपके लिए बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स लाता है. सटीक सलाह से आपके लिए भी निवेश आसान हो सकता है. मुनाफा कमाना है तो इन स्टॉक्स की लिस्ट तैयार करें और अपने ट्रेड शुरू करें. आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
HDFC बैंक पर जेफरीज
खरीदारी की राय बरकरार लक्ष्य 1450 रुपए से बढाकर 1620 रुपए किया
CLSA on ACC/Ambuja
ACC पर CLSA – खरीदारी की राय बरकरार ; लक्ष्य 1920 रुपए
Ambuja पर CLSA – OP रेटिंग बरकरार ; लक्ष्य 285 रुपए
NTPC पर मॉर्गन स्टैनली
OW रेटिंग बरकरार, लक्ष्य 138 रुपए
अंबर एंटरप्राइजेज पर क्रेडिट सुईस
OP रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया
लक्ष्य 3000 रुपए
डिक्सन टेक पर क्रेडिट सुईस
OP रेटिंग बरकरार ;लक्ष्य 14000 रुपए
अदानी पोर्ट पर मॉर्गन स्टैनली
OW रेटिंग बरकरार, लक्ष्य 502 रुपए
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.