हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार (Stock Market) की कमजोर शुरुआत हुई. सेसेंक्स 176.93 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58,630.20 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 70.05 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,446.80 के स्तर पर नजर आया. 9 बजकर 45 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट दर्ज की गई.
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
कल कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ. ITC, L&T, Asian Paints, UPL और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि HDFC Bank, Titan Company, Nestle India, NTPC और Power Grid Corporation टॉप लूजर रहे.
आज इन शेयरों में है तेजी
BSE पर आज एशियन पेंट के शेयर सबसे ज्यादा 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 3265.15 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा आज के कारोबार में सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, NTPC, डाॅक्टर रेड्डी के शेयर में तेजी है. वहीं, टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है.
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
10 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक F&O बैन में हैं. इसमें Escorts और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं. बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।