साल के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 259.83 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58054.15 के स्तर पर कारोबार ओपन हुआ. वहीं निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.45 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17281.50 के स्तर पर खुला. आज के कारोबार में टाइटन के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है.
400 से ज्यादा अंक उछला सेंसेक्स
बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी 17300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेसेंक्स 444.69 अंक यानी 0.77 फीसदी के 58239.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 138.60 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17342.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
Hindalco Industries, Titan Company, UltraTech Cement, Grasim Industries और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर है. वहीं NTPC, IndusInd Bank, ONGC, Power Grid और Cipla टॉप लूजर में शामिल है.
आज इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज के कारोबार में 27 शेयरों में तेजी नजर आ रही है. टाइटन के शेयर 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 2520.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, SBIN, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, LT, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स, ITC, हिंदुस्तान लीवर, रिलायंस आदि में तेजी है.
लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ ही दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा. सेसेंक्स-निफ्टी की क्लोजिंग सपाट हुई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.17 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 17,203.95 के स्तर पर बंद हुआ. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।