घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार नई ऊंचाई पर खुला है. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 31.62 अंक यानी 0.06 तेजी के साथ 53,190.47 पर खुला. वहीं, NSE का निफ्टी (NSE Nifty)14.80 अंक यानी 0.09 फीसदी तेजी के साथ 15,939.00 पर ओपन हुआ. 30 शेयर वाले बीएसई पर 18 शेयर्स में बढ़त है जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई पर 28 शेयरों में तेजी है.
इन शेयरों में है बढ़त
BSE पर सुबह के शुरूआती कारोबार के दौरान, ITC, सनफार्मा, भारती एयरटेल, डाक्टर रेड्डी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, HDFC, HDFC Bank, हिन्दुस्तान युनिलीवर, कोटक बैंक, M&M, टाइटन, पावर ग्रिड, बजाज आॅटो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, मारुति और TCS के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
वहीं, HCL Tech, Tech महिन्द्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, NTPC, इंडसइंड बैंक, LT, एक्सिस बैंक, SBI और बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट है.
आज के टाॅप-5 लूजर्स और गेनर्स
NSE पर आज, DIVISLAB, WIPRO, UPL, CIPLA और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी है. वहीं लूजर्स वाले शेयर में आज EICHER MOTOR, HCL TECH, LT, ICICIBANK और इंफोसिस है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।