मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बीच सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत बढ़त के साथ रही. BSE का संवेदी सूचकांक इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex)123.7 अंक यानी कि 0.23% की तेजी के साथ 52,960.91 पर खुला. वहीं, NSE का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty)45.55 अंक यानी 0.29% की तेजी के साथ 15,869.60 पर कारोबार कर रहा है.
आज इन शेयरों में है तेजी
BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, HCL Tech, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति, TCS, Bajaj Auto, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट, इंफोसिस, M&M, रिलायंस, ITC के शेयरों में तेजी है. वहीं, LT, सनफार्मा, HDFC Bank, बजाज फाइनेंस, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, ICICI Bank, बजाज फिनसर्व, SBI, NTPC, नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
AGR मामले में SC का फैसला आज संभव
आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे. AGR मामले में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी.
Zomato की आज होगी लिस्टिंग
ZOMATO की लिस्टिंग आज होगी.इश्यू प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर है।IPO 38 गुना से ज्यादा भरा था.
US से संकेत पॉजिटिव, SGX NIFTY फ्लैट
हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है.अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए है. DOW FUTURES में 60 अंकों की तेजी आई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार कर रहा है.The Eve Of SPORTS DAY के चलते जापान में NIKKEI आज भी बंद है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।