सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 323.17 अंक यानी 0.61 फीसदी टूट कर 52,245.77 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 90.55 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 15,637.35 पर ओपन हुआ है. 30 शेयरों वाले BSE पर 9 शेयर में बढ़त है और 21 शेयर में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी पर 40 शेयरों में गिरावट है, 10 शेयरों में तेजी है.
इन शेयरों में है तेजी
BSE पर आज शुरूआती कारोबार के दौरान, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, डाॅक्टर रेड्डी, सनफार्मा, टाइटन, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में बढ़त है. वहीं, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, TCS, बजाज आॅटो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, HDFC Bank, कोटक बैंक, NTPC, मारुति, M&M, बजाज आॅटो, NTPC, LT, मारुति, अल्ट्रा टेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, ITC और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर में गिरावट है.
आज के TOP-5 गेनर्स और लूजर्स
NSE पर आज JSW STEEL, DR. REDDY, TATA STEEL, DIVI SLAB, HINDALCO शेयर्स में तेजी है. वहीं, आज लूजर्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, बजाज आॅटो और HDFC Bank के शेयर हैं.
Clean Science IPO अब तक 4.28 गुना भरा
IPOs को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. Clean Science का IPO अब तक 4 गुना से ज्यादा भरा है. प्राइस बैंड 880 से 900 रुपए के बीच है. वही, G R INFRAPROJECTS का इश्यू करीब 6 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आज दोनों पब्लिक इश्यू आखिरी दिन है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।