बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) बढ़त के साथ खुला. BSE पर सेंसेक्स 140.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 50,777.93 पर खुला. वहीं, NSE पर निफ्टी 24.15 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 15,232.60 पर खुला. इससे पहले मंगलवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. BSE पर सेंसेक्स (Sensex) 14.37 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 50,637.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, NSE पर निफ्टी50 बढ़त पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 10.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15,208.45 पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में रही तेजी
BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, टाइटन, M&M, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, LT, हिन्दुस्तान युनिलीवर, HDFC, भारती एयरटेल, बजाज आॅटो, रिलायंस, मारुति, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, अल्टॅा सीमेंट, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, आईटीसी, डाॅक्टर रेड्डी, NTPC, ONGC, TCS के शेयरों में तेजी रही. वहीं, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और SBI के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
सोने और क्रूड कीमतों में उछाल
अमेरिका में bond yield घटने और doller में कमजोरी से साढ़े 4 महीने की ऊंचाई पर सोना पहुंचा है. COMEX GOLD का भाव 1900 डॉलर के पार निकल गया है. कच्चे तेल में भी तेजी देखने को मिली है. brent एक हफ्ते के high पर पहुंचा है.
आज आएंगे BPCL के Q4 नतीजे
आज BPCL के Q4 नतीजे आएंगे. तिमाही आधार पर आय में 25 परसेंट की बढ़ोतरी तो मुनाफे में 38 परसेंट कमी का अनुमान है. GRM और डिविडेंड की घोषणा पर नजर रहेगी. BERGER PAINT और MANAPPURAM FIN भी नतीजे पेश करेंगे.
आज तट से टकराएगा तूफान यास
आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान यास टकराएगा. कई इलाकों में तेज हवाओं के बारिश साथ हो रही है. कुल 8 राज्यों में तूफान का असर दिखेगा. कोलकाता एयरपोर्ट से आज दिन की उड़ाने स्थगित की है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।