हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार के दौरान संवेदी सूचकांक सेसेंक्स (BSE SENSEX) 233.04 अंक यानी 0.41 फीसदी टूटकर 56874.11 के स्तर पर नजर आ रही है. वहीं निफ्टी (NIFTY) 91.50 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 16935 के स्तर पर नजर आ रहा है.
26 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय इक्विटी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 17000 के नीचे भी फिसलता नजर आया. 26 नवंबर को सेसेंक्स 2,528.86 अंक यानी 4.24 फीसदी गिरकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 738.3 अंक यानी 4.15 फीसदी टूटकर 17,026.5 के स्तर पर बंद हुआ.
आज इन शेयरों में है गिरावट
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के 30 शेयर में से 15 शेयर में गिरावट दर्ज की गई. आज रिलायंस के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में है. रिलायंस के शेयर आज 2.74 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 2478.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल आदि के शेयर में तेजी है.
HDFC के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में
आज के कारोबार में HDFC के शेयर टॉप लूजर्स में हैं. इस शेयर में 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 2695.85 पर करता नजर आ रहा है. इसके अलावा एशियन पेंट, मारुति, ITC, सनफार्मा, HDFC बैंक, बजाज ऑटो आदि में गिरावट है.
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
29 नवंबर को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं. इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है. बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।