शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बेहद खास दिवाली है.स्टॉक मार्केट में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. ऐसे खास मौके पर निवेशकों को कुछ खास शेयर खरीदने से मोटा मुनाफा हो सकता है. स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आज शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक होगा. अगर आप भी दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2020 (Diwali Muhurat Trading 2020) में ट्रेडिंग के लिए तैयार हैं तो आप काफी फायदे में रह सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म्स ने टॉप 3 शेयर में निवेश की सलाह दी है. ये शेयर दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आइए जानिए धनतेरस पर ना लाएं लक्ष्मी मां की ऐसी मूर्ति-तस्वीर.

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2020 का शेड्यूल
ब्लॉक डील सेशन:
शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक
प्री ओपन:
शाम 6:00 बजे से शाम 6:08 बजे तक
नॉर्मल मार्केट टाइमिंग:
शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक
क्लोजिंग सेशन:
शाम 7:20 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक
ट्रेड मोडिफिकेशन कट ऑफ टाइम:
शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:40 बजे तक
दिवाली PICKS
जे एम फाइनेंशियल (JM Financials)
PNC इंफ्राटेक (लक्ष्य:205, 28% upside)
FY21 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 7000 करोड़ से बढ़कर
10000 करोड़.
पिछले 9 महीनों में 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए LoA मिला. 5 सालों में 34% की CAGR के साथ
6800 करोड़ की ऑर्डर बुक.
H2FY21 में NHAI की 3200 km के रोड प्रोजेक्ट लाने की तैयारी.
मौजूदा प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए पूंजी जुटाने की जरूरत नहीं.
दिवाली PICKS
जे एम फाइनेंशियल (JM Financials)
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (लक्ष्य: 875, 25% upside)
जनवरी’21 तक कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग पूरी होने की उम्मीद.
FY21 में लाइफ साइंस इंग्रीडिएंट आय में 10% ग्रोथ का गाइडेंस.
कोरोना वैक्सीन सप्लाई के करार से `500 Cr की सालाना आय संभव.
अन्य फार्मा कंपनियों के मुकाबले अच्छे डिस्काउंट पर शेयर.
Reach out to the best Astrologer at Jyotirvid.
दिवाली PICKS
जे एम फाइनेंशियल (JM Financials)
इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना (लक्ष्य: 300, 17% upside)
Q2 मुनाफा 38% और मार्जिन 4% बढ़ा.
BFSI वर्टिकल में डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट्स बढ़ने से बड़ा फायदा.
अगली 4-6 तिमाहियों में कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य.
2000 Cr की लाइसेंस और सब्सक्रिप्शन डील से कैश फ्लो बढ़ेगा.
और अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.