देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के सेकेंड वेव ने हाहाकार मचाया हुआ है. दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के कारण बाजार सहमा हुआ है. इस वजह से शेयर बाजार (Share Market) में उठापटक जारी है. मनी कंट्रोल के मुताबिक, फरवरी में जहां BSE का सेंसेक्स 52,000 के आंकड़े को पार कर गया था, वहीं अब यह 48,000 के स्तर पर आ गया है.
इसी तरह NSE का निफ्टी भी अपने ऑल-टाइम हाई 15,431 अंकों से 7% से अधिक लुढ़ककर 14,400 के स्तर से नीचे आ गया है. इस दौरान Nifty में लिस्टेड 7 ऐसे स्टॉक्स हैं जो इस साल फरवरी में अपने 52-week highs पर पहुंचने के बाद से 20% से अधिक टूट चुके हैं. इनमें अधिकतर बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स हैं.
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक के शेयर 25 फरवरी को अपने 52-week high प्रति शेयर 1120 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे. लेकिन इसके बाद से अब तक बैंक के शेयर की कीमतों में 23% से अधिक की गिरावट आ चुकी है. आज इसके शेयर 3.14% की तेजी से दोपहर 2.10 में 858 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.
Coal India Ltd
कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर 26 फरवरी को अपने 52-week high पर पहुंच गए थे.तब इसके शेयर 163 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद से अब कंपनी के शेयर की कीमतों में 24% से अधिक की गिरावट आ चुकी है. आज इसके शेयर 0.44% की तेजी से दोपहर 2.10 में 125 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.
Hero MotoCorp Ltd
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 18 फरवरी को अपने 52-week high पर पहुंच गए थे. तब इसके शेयर की कीमत 3629 रुपये हो गई थी, लेकिन इसके बाद से अब कंपनी के शेयर की कीमतों में 22% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। आज इसके शेयर 1.93% की तेजी से 2839.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.
Bajaj Finance Ltd
बजाज फाइनेंस के शेयर आज 3.02% की तेजी के साथ 4615 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि 16 फरवरी, 2021 को इसके शेयर अपने 52-week high 5,822 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे, यानी पिछले 2 महीनों में कंपनी के शेयर की कीमतों में 23% से ज्यादा की कमी आई है.
State Bank Of India
SBI के शेयर की कीमतें 18 फरवरी के अपने 52-week high से 23% से अधिक गिर चुकी है. 18 फरवरी को कंपनी के 1 शेयर की कीमत 428 रुपये थी जो आज 0.36% की तेजी के साथ 332.35 रुपये पर ट्रेड कर रही है.
Eicher Motors Ltd
आयशर मोटर्स लिमिटेड के शेयर में भी पिछले 2 महीने में 22% की कमी आई है. 22 जनवरी को कंपनी के एक शेयर की कीमत 3037 रुपये तक पहुंच गई जो एक साल में कंपनी के स्टॉक्स की कीमत का मैक्सिमम लेवल है. लेकिन इसके बाद बाजार में जारी उठापटक के कारण इसके शेयर आज 0.89% की गिरावट के साथ 2349.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
Maruti Suzuki India Ltd
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर 12 जनवरी को अपने 52-week high प्रति शेयर 8,329 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद से अब तक बैंक के शेयर की कीमतों में 20% से अधिक की गिरावट आ चुकी है .आज इसके शेयर 1.76% की तेजी से दोपहर 2.20 में 6626.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.