प्रेम संबंधों (Love Life) में मजबूती बनाए रखने या वैवाहिक जीवन (Married Life) के रिश्ते को मजबूत करने के लिए कामदेव (Kamdev) एवं रति (Rati) की पूजा की जाती है. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है. इस दिन लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए या वैवाहिक जीवन से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए आप भी कामदेव की पूजा कर सकते हैं. कामदेव एवं रति को प्रेम एवं काम का देवती और देवी माना जाता है. कामदेव एवं रति की कृपा से प्रेम संबंध मधुर होते हैं, रिश्तों की कड़वाहट दूर होती है. आइए जानते हैं कामदेव एवं रति की पूजा विधि के बारे में.
कामदेव की पूजा विधि
वैलेंटाइन डे के अवसर पर या अन्य किसी भी दिन आप कामदेव की पूजा कर सकते हैं.इस पूजा को पति एवं पत्नी को साथ करनी चाहिए. आप अपने पार्टनर के साथ पूजा स्थान पर कामदेव एवं रति की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें.
सबसे पहले कामदेव को अक्षत्, फूल, फल, चंदन, पान, सुपारी, इत्र, गुलाबी वस्त्र, सौंदर्य सामग्री, धूप, दीप, गंध, मिठाई आदि चढ़ाएं. अब उनकी पत्नी रति की पूजा करें. उनको धूप, दीप, अक्षत्, फूल, फल, सिंदूर, मेहदी, महावर, श्रृंगार की सामग्री, साड़ी या चुनरी अर्पित करें. फिर उनसे अपनी मनोकामना व्यक्त करें.
पूजा के समय आप चाहें, तो कामदेव के मंत्र ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात् का जाप करें. इस मंत्र के प्रभाव से लव लाइफ में मधुरता आती है, कटुता दूर होती है, लाइफ पार्टनर से सहयोग प्राप्त होता है.
कामदेव एवं रति की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र का जाप करें. ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा. इस मंत्र के जाप से आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त होता है.
लव लाइफ में प्रेम बढ़ाता है शुक्र ग्रह
कुंडली में शुक्र ग्रह को भी प्रेम एवं भोग विलासिता का कारक ग्रह माना गया है. जिनकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, उनकी लव लाइफ में रोमांस बढ़ता है. उनको विलासिता पूर्ण जीवन, सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं. आप भी शुक्र ग्रह को मजबूत करके अपने लव लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।