वास्तु शास्त्र में आज जानिए गृह प्रवेश के दौरान ध्यान रखने योग्य कुछ बातों के बारे में। आपको बता दूं गृह प्रवेश के दिन निराहार रहकर, स्नान आदि के बाद पवित्र होकर वस्त्र-आभूषण आदि धारण करके, परिवार और यजमानों के साथ प्रवेश करना चाहिए। आइए जानिए आज का पंचांग.
गृह प्रवेश के लिये शुभ मुहूर्त जरूर देखना चाहिए। शुभ मुहूर्त देखकर घर को फूलों, तोरण और पताका आदि से सजाना चाहिए और घर के द्वार को वस्त्र आदि से ढकना चाहिए और कलश आदि स्थापित करना चाहिए। इसके बाद देहली पूजन करना चाहिए। देहली पूजन के लिये सौभाग्यशाली स्त्रियों और ब्राह्मण को आगे रहना चाहिए। देहली का पूजन करके दिक्पाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता का पूजन करके, उन्हें प्रणाम करना चाहिए। फिर मुख्य द्वार से गृह प्रवेश करना चाहिए। और अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.