वास्तु शास्त्र में आज जानिए झाड़ू लगाने के समय के बारे में। वैसे तो साफ-सफाई करना अच्छा होता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में उसके लिये कुछ समय निर्धारित है। वास्तु शास्त्र में सफाई करने के साथ-साथ सफाई ना करने का समय भी बताया गया है। आइए जानिए आज का पंचांग.
बता दें कि घर में झाडू लगाने के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित माना गया है, जबकि रात के चार पहर को इस काम के लिये अनुचित माना गया है। रात के चार पहर में झाडू लगाने से घर में निगेटिविटी अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती हैं, जिससे घर में धन के आवागमन पर प्रभाव पड़ता है। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.