वास्तु शास्त्र में आज से जानिए बैठक यानि की शयनकक्ष के रंग के बारे में। बैठक, जहां पर आराम से बैठकर हम दूसरों से बात कर सकें और चाय की चुसकियां ले सकें।

बैठक कक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। क्योंकि, जब घर में कोई मेहमान या कोई आस-पड़ोस का आता है तो उसे बैठक या शयनकक्ष में ही बिठाया जाता है। इसलिए बैठक कक्ष में रंग का चयन करते समय अपने साथ-साथ दूसरों की पसंद या नापसंद का भी ख्याल रखना चाहिये। बैठक में ऐसे रंग का प्रयोग करना चाहिये जो बैठक के इंटीरियर में चार चांद लगा दें. बैठक में सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, हल्का भूरा रंग या फिर हल्के नीले रंग का चुनाव करना चाहिये। अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।