वास्तु शास्त्र में आज सोने के सही तरीके के बारे में. मुख्यतः चार दिशाएं होती हैं, लेकिन सोने के लिये सभी दिशाओं का चुनाव करना ठीक नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए, यानि स्वाभाविक तौर पर अपने पैरों को उत्तर या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए, लेकिन उत्तर दिशा और पश्चिम दिशा की ओर सिर करके कभी भी नहीं सोना चाहिए.
इन सभी दिशाओं में सोने और ना सोने के बहुत से कारण हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बतायेंगे. सबसे पहले हम बात करेंगे दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने से क्या होता है. वास्तु शास्त्र में इस दिशा की ओर सिर करके सोना अच्छा माना गया है. इस दिशा में सिर करके सोने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है, यानि यह दिशा सेहत के लिहाज से बेहतर है. अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.