वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अलग-अलग तरह की विंड चाइम को लगाने की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर या ऑफिस में लकड़ी की विंड चाइम लगाना चाहते हैं, तो आपको पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। ये आपके व्यापार की गति को बढ़ाने में बहुत ही सहायक है।
अगर आप किसी धातु जैसे लोहे आदि की विंड चाइम लगाना चाहते हैं, तो आपको वायव्य कोण, यानी उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका मन-मस्तिष्क हमेशा प्रसन्न रहता है। इसके अलावा अगर आप मिट्टी से बनी विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो आपको नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा या ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे आपके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आयेगी।
अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.